निर्धारित क्षमता के अनुरुप सिंचाई सुविधा न मिलने की जांच होगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

चंबल माइक्रो सिंचाई परियोजना के अंतर्गत निर्धारित सिंचाई क्षमता के अनुरुप सिंचाई न होने के संबंध में लगातार प्राप्त शिकायतों की जांच हेतु एक दल गठित किया है..!!

भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता शिरीष मिश्रा ने चंबल माइक्रो सिंचाई परियोजना के अंतर्गत निर्धारित सिंचाई क्षमता के अनुरुप सिंचाई न होने के संबंध में लगातार प्राप्त शिकायतों की जांच हेतु एक दल गठित किया है जिसके अध्यक्ष कार्यपालन यंत्री राकेश कुमार श्रीवास्तव बनाये गये हैं जबकि कार्यपालन यंत्री मनोज मिश्रा सदस्य सचिव नियुक्त किये गये हैं। 

सहायक संचालक बोधी भोपाल वीरेन्द्र शाह को दल का सदस्य बनाया गया है। इस जांच दल से कहा गया है कि वह उक्त परियोजना का औचक निरीक्षण स्थानीय जनप्रतिनिधि/संबंधित किसानों के साथ कर जांच प्रतिवेदन मय अभिलेख व फोटोग्राफ्स के साथ दस दिन के अंदर प्रस्तुत करें।