पेंशन एवं अवकाश नियमों और वित्तीय अधिकारों में बदलाव होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सिवल सेवा अवकाश नियम एवं वित्तीय अधिकार पुस्तिका भाग-1 में बदलाव होगा..!

भोपाल। राज्य सरकार के सिविल सेवा पेंशन नियम, सिवल सेवा अवकाश नियम एवं वित्तीय अधिकार पुस्तिका भाग-1 में बदलाव होगा। 

इस बदलाव की रिपोर्ट वित्त विभाग के पास आ गई है। अब वित्त विभाग ने इसे अंतिम रुप देने जा रहा है।