किराये के जेट प्लेन व हेलीकॉप्टर हेतु निजी आपरेटर्स का एंप्लॉयमेंट होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

करीब आठ निजी कंपनियों का एंप्लॉयमेंट किया जायेगा..!!

भोपाल: राज्य का विमानन विभाग मुख्यमंत्री एवं अन्य वीवीआईपी के लिये किराये के जेट प्लेन एवं हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने के लिये निजी कंपनियों का एंप्लॉयमेंट करेगी। इसके लिये उसने टेंडर जारी कर दिये हैं। करीब आठ निजी कंपनियों का एंप्लॉयमेंट किया जायेगा जिनसे जरुरत के मुताबिक प्लेन एवं हेलीकॉप्टर किराये पर साल भर के लिये जायेंगे। टेण्डर में इन निजी कंपनियों को अपनी किराया दर भी बताना होगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार अपना स्वयं का नया जेट प्लेन एवं डबल इंजन हेलीकॉप्टर क्रय करने जा रही है लेकिन इसकी प्रक्रिया में काफी समय लगना है। इसलिए किराये पर प्लेन एवं हेलीकॉप्टर लेने के लिये निजी कंपनियों का एंप्लॉयमेंट करने का टेंडर जारी किया गया है। इस टेंडर में नॉन शेड्यूल आपरेटर्स एवं चार्टर सर्विस प्रोवाइडर्स शामिल होंगे। 2 जुलाई को टेंडर की तकनीकी बिड खोली जायेगी।