रातापानी टाईगर रिजर्व बनाने में दुर्गावती रिजर्व की तरह आयेंगी दिक्कतें


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

दरअसल गत 5 अक्टूबर को दमोह के सिंग्रामपुर में केबिनेट बैठक का आयोजन हुआ था जिसमें मुख्यमंत्री को अनेक घोषणायें करनी थीं जिन्हें वे टाईगर रिजर्व होने के कारण नहीं पाये थे..!!

भोपाल: राजधानी भोपाल के सपीम रातापानी टाईगर रिजर्व बनाने की तैयारियां हैं, परन्तु इसे बनाने में दमोह जिले के रानी दुर्गावती टाईगर रिजर्व की तरह ही दिक्कतें आयेंगी। दरअसल गत 5 अक्टूबर को दमोह के सिंग्रामपुर में केबिनेट बैठक का आयोजन हुआ था जिसमें मुख्यमंत्री को अनेक घोषणायें करनी थीं जिन्हें वे टाईगर रिजर्व होने के कारण नहीं पाये थे।

दरअसल सीएम सिंग्रामपुर में वहां के बूढ़ा गुबरा में नवीन तालाब निर्माण कार्य की घोषणा करना चाहते थे जिस पर उन्हें बताया गया कि यह तालाब वन भूमि पर बनेगा तथा डूब क्षेत्र दुर्गावत टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में आ रहा है इसलिये घोषणा नहीं की जा सकती है। 

इसी प्रकार, सीएम वहां ग्राम पंचायत सहसना के 20 गांवों कों सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिये गोरखा पहाड़ीपुरा ग्राम हरदुआसिंगौरगढ़ में तालाब निर्माण कराना चाहते थे परन्तु उन्हें बताया गया कि बांध तो राजस्व भूमि पर है परन्तु डूब क्षेत्र टाईगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में है जिससे वन संरक्षण अधिनियम के तहत केंद्र सरकार की अनुमति लेगी जिसके कारण अभी इसकी घोषणा करना उचित नहीं होगी। 

इसके अलावा, सीएम सिंग्रामपुर के पास पीलिकागर जलाशय के निर्माण की घोषणा करना चाहते थे जिससे सिंग्रामपुर के आसपास की जमीन सिंचित हो सके, परन्तु उन्हें बताया गया कि पूरा क्षेत्र टाईगर रिजर्व के कोर एरिया में है, इसलिये जलाशय निर्माण की अनुमति नहीं दी जा सकती है, इसकी भी घोषणा नहीं हो पाई। यही समस्यायें भविष्य में रातापानी टाईगर रिजर्व बनने पर भी आयेंगी।