तीन विभाग बनायेंगे नमामि गंगे की तरह स्वच्छ एवं निर्मल नर्मदा हेतु कार्य योजना


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कार्ययोजना बनाकर इसमें वांछित धनराशि की मांग केंद्र के जल शक्ति मंत्रालय से की जाये तथा कार्ययोजना में नर्मदा किनारे के ग्रामीण क्षेत्रों में सीवेज ट्रीटमेंट पर भी विशेष ध्यान दिया जाये..!!

भोपाल: राज्य सरकार के तीन विभाग यथा नगरीय प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास एवं पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग नमामि गंगे योजना के समान, नर्मदा की जल धारा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाये रखने हेतु विस्तृत कार्य योजना बनायेंगे। इसके निर्देश मुख्य सचिव अनुराग जैन ने दिये हैं। 

निर्देश में कहा गया है कि कार्ययोजना बनाकर इसमें वांछित धनराशि की मांग केंद्र के जल शक्ति मंत्रालय से की जाये तथा कार्ययोजना में नर्मदा किनारे के ग्रामीण क्षेत्रों में सीवेज ट्रीटमेंट पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। मुख्य सचिव ने ये भी निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के जिन निकायों के शहरों में अभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण में विलम्ब हो रहा है, उनकी प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाये।

रामसर साईट की होगी निगरानी :

मुख्य सचिव ने प्रदेश में अधिसूचित रामसर साईट के निर्धारित क्षेत्र में अवैध निर्माण आदि न होने के भी निर्देश दिये हैं तथा पर्यावरण विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभाग को इसकी सतत निगरानी करने के लिये कहा है। मुख्य सचिव ने रामसर साईट बड़ा तालाब भोपाल के सीहोर कैचमेंट एरिया में काफी संख्या में निर्माण गतिविधियां हाने पर चिन्ता जाहिर करते हुये इसका विस्तृत सर्वे कर रामसर साईट कन्वेंशन एक्ट में निहित प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने के लिये भी कहा है।