भोपाल। राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में मुख्यमंत्री मोहन यादव की हवाई सुविधाओं हेतु ढाई करोड़ रुपयों की लागत से 300 वर्ग मीटर में तीन हेलीपेड बनाये जायेंगे।
इसके लिये भोपाल जिला प्रशासन ने एक कमेटी के माध्यम से स्थान चिन्हित कर लिया है और डीपीआर भी तैयार कर ली है। अब जल्द इसकी स्वीकृति विमानन विभाग से ली जायेगी और निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। हेलीपेड के पास वीआईपी लाउंज और पार्किंग एरिया भी बनेगा। वल्लभ भवन के पास हेलीपेड बनाने के लिये अभी सर्वेक्षण नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि गत 18 मार्च को मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया था कि वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात रोकने से जनसामान्य को परेशानी होती है। इसलिए इस कठिनाई के स्थायी निदान के लिए मंत्रालय (वल्लभ भवन) और मुख्यमंत्री निवास के समीप ही नए हेलीपैड का निर्माण किया जाए। इससे समय की बचत भी होगी और सबकी कठिनाई भी दूर होगी।
इस निर्णय के पालन में भोपाल जिला प्रशासन की कमेटी ने श्यामला हिल्स स्थित रीजनल कालेज का मैदान भी देखा था परन्तु यहां खम्बे होने से इसे हेलीपेड बनाने के लिये अनुपयुक्त पाया था। इसी प्रकार, मानव संग्राहलय के मेन गेट के पास स्थित राज्य स्तरीय सीसीटीवी सर्विलांस कण्ट्रोल रुम परिसर भी हेलीपेड बनाने हेतु देखा गया था क्योंकि यहां जीआईएस की बैठक के दौरान पार्किंग सुविधा दी गई थी, परन्तु इसे भी अनुपयुक्त पाया गया। अब मानव संग्राहलय के अंदर हेलीपेड बनाने हेतु स्थल उपयुक्त पाया गया है।