नर्मदापुरम में बाघ के शिकार से मचा हड़कंप, बाघ के 3 नाखून तथा 4 दांत गायब


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

ऑपरेशन वाइल्ड ट्रेप के दल ने देखा था बाघ का 5 दिन पुराना शव..!!

भोपाल: नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा के वन परिक्षेत्र बानापुरा में वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन वाइल्ड ट्रेप के लिए निकले दल को बांसपानी बीट के जंगल में बुधवार शाम एक बाघ का शव दिखाई दिया था। मृत मिले बाघ के शव का पोस्टमार्टम के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में गुरूवार शाम लगभग 5 बजे अंतिम संस्कार किया गया। सीसीएफ अशोक कुमार ने कहा कि बाघ की मौत का कारण स्पष्ठ नहीं हो पाया है। बाघ की मौत लगभग चार पांच दिनों पूर्व हुई थी। बाघ के शव को डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया गया है।

बाघ के मौत की सूचना पर नर्मदापुरम सीसीएफ अशोक कुमार सहित प्रभारी डीएफओ भी घटनास्थल पर पहुंचे। गुरूवार को डॉग स्क्वायड की टीम ने भी खोजबीन की। स्क्वायड टीम घटना स्थल से कुछ दूरी पर बने एक घर में पहुंची परन्तु वहां भी टीम को कुछ नहीं मिल पाया। जिसके बाद घटना स्थल पर डॉक्टरों की टीम ने बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद बासपानी के जंगल में ही अधिकारियों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया।

सीसीएफ अशोक कुमार के मुताबिक पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टया बाघ की मौत का कारण स्पष्ट नहीं बताया है, परन्तु बाघ की मौत यहां पर नहीं हुई है। घटना स्थल कोई ओर है यहां इसे लाकर फेंका गया है। हालांकि कुछ जांच अभी बाकी हैं। वही सूत्रों से पता चला है कि बाघ का पोस्टमार्टम करने वाले चिकत्सकों को 3 नाख़ून तथा 4 बड़े दांत शव में नहीं मिले है। 

जिसके चलते शव के कुछ भागों को परिक्षण के लिए भेजा जा गया है। शव 4 से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। बाघ की हत्या कहीं और जगह हुई और शव यहां फेंका गया है। बहरहाल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।