भोपाल: पन्ना टाइगर रिजर्व का बाघ पी 243 के सिर में आपसी संघर्ष में चोट लग गई थी। जिस कारण उसके सिर में घाव बन गया था। घाव धीरे-धीरे बड़ा होता जा रहा है। इतना गहरा घाव है कि उसे भरने में समय लग रहा है। फाइट की घटना महीने भर पुरानी है पर तस्वीर अब प्रकाश में आई। पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक द्वारा बताया गया था कि उसका इलाज किया जा रहा है। अभी जो ताजा वीडियो आया है, उसमें उसका घाव बड़ा दिखाई दे रहा है।
पन्ना टाइगर रिजर्व में घायल बाघ..
पन्ना टाइगर रिजर्व के घायल बाघ पी- 243 के सिर का घाव लगातार बढ़ रहा है। रविवार को पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता जोन में मॉर्निंग सफारी के दौरान पर्यटकों ने घायल बाघ पी-243 को देख कर इसका वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया गया है कि यह बाघ काफी समय से घायल है।
बढ़ गया है घाव के सिर का घाव..
यह बाघ आपसी संघर्ष में घायल हुआ था। पहले यह घाव काफी छोटा था। जिसका कई बार इलाज भी करवाया गया, लेकिन सुधार के बजाय बाघ के सिर का घाव कई गुना बढ़ चुका है। पहले उसका घाव छोटा था, जो अभी ताजा वीडियो में घाव दिख रहा है। वह बड़ा घाव दिख रहा है, इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
बाघ का किया जा रहा है इलाज..
पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि "बाघ पी 243 को मॉनिटरिंग एवं निगरानी में रखा गया है। उसकी हाथियों से निगरानी की जा रही है। समय-समय पर उसका इलाज भी किया जा रहा है।