भोपाल: राज्य का वन विभाग रातापनी टाईगर रिजर्व के कॉरीडोर में आने वाले सिंघोरी अभयारण्य आबेदुल्लागंज में बारना नदी में स्पीड मोटरबोट के जरिये गश्ती करेगा। इसके लिये बीस लाख रुपये कीमत की मोटरबोट खरीदी को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस मोटरबोट के जरिये सिंघोरी अभयारण्य के अंतर्गत परिक्षेत्र बाड़ी के बारना जलाशय में अधिक दबाव के कारण मत्स्य आखेट, अवैध शिकार पर गश्ती कर नियंत्रण स्थापित किया जायेगा।
इसी प्रकार, रातापनी अभयारण्य के अंतर्गत परिक्षेत्र बिनेका में वन्यप्राणी एवं वनसुरक्षा हेतु एक डॉग रखा गया है जिसके भोजन की व्यवस्था हेतु 15 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से 12 महिनों के लिये 1 लाख 80 हजार रुपये वन मुख्यालय ने स्वीकृत किये हैं। इसके अलावा, रातापनी एवं सिंघोरी में वन्यजीवों के स्वास्थ्य प्रबंधन, रेस्क्यु, चिकित्सा एवं मृत वन्यजीवों के पोस्टमार्टम आदि हेतु चिकित्सा सहायक रखने, अनुबंधित वाहन किराये पर लेने, कम्प्यूटर खरीदी हेतु कुल 8 लाख 62 हजार रुपये मंजूर किये गये हैं।