दुर्घटना बीमा एवं टर्म लाइफ इंश्योरेंस का लाभ लेने सभी पुलिसकर्मियों को सेलरी पैकेज खाते खोलने होंगे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राज्य के पुलिस विभाग ने अपने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बैंकों द्वारा सेलरी खाते से जुड़ी सुविधाओं से लाभान्वित करने हेतु 5 बैंकों से एमओयू किया है..!!

भोपाल: राज्य के पुलिस विभाग ने अपने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बैंकों द्वारा सेलरी खाते से जुड़ी सुविधाओं से लाभान्वित करने हेतु 5 बैंकों केनरा, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक से एमओयू किया है जिसमें पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दुर्घटना बीमा एवं टर्म लाइफ इंश्योरेंस (सामान्य मृत्यु बीमा) की सुविधा प्रदान की जायेगी। लेकिन इसके बावजूद प्रदेश की कई पुलिस इकाईयों में पदस्थ कई पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ये सेलरी पैकेज वाले खातों का लाभ नहीं लिया है। 

इसलिये अब पुलिस मुख्यालय की कल्याण शाखा के एआईजी अंशुमान अग्रवाल ने डीजीपी के निर्देश पर सभी पुलिस इकाईयों को पत्र जारी कर कहा है कि यदि पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन खाते यदि किसी अन्य बैंक में हों तो उक्त एमओयू वाले पांच बैंकों में से किसी एक बैंक में खाता खुलवायें और यदि पहले से ही इन पांचों बैंकों में खाते हों तो उस खाते को सेलरी पैकेज वाले खाते में परिवर्तित करायें। उल्लेखनीय है कि सेलरी पैकेज खाते में सामान्य मृत्यु पर 50 लाख रुपये एवं दुर्घटना मृत्यु पर एक करोड़ रुपये तक का लाभ मिलता है। हवाई मृत्यु पर 2 करोड़ रुपये तक का लाभ दिया जाता है।