पर्यटन नीति बदली नहीं जायेगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पर्यटन नीति जिसमें वर्ष 2019 में तत्कालीन कमलनाथ सरकार द्वारा संशोधित की गई थी, को न बदलने का निर्णय लिया है..!!

भोपाल: राज्य की मोहन यादव सरकार ने वर्ष 2016 में तत्कालीन शिवराज सरकार द्वारा बनाई पर्यटन नीति जिसमें वर्ष 2019 में तत्कालीन कमलनाथ सरकार द्वारा संशोधित की गई थी, को न बदलने का निर्णय लिया है। दरअसल, यह पर्यटन नीति 5 साल के लिये प्रभावशील रह सकती थी। इसलिये वर्तमान सरकार ने इस नीति की प्रभावशीलता आगामी आदेश तक बढ़ा दी है। 

पर्यटन नीति में 19 पर्यटन परियोजनायें स्वीकृत हैं जिनमें शामिल हैं : होटल, हेल्थ फाम्र्स/वेलनेस सेंटर, रिसोर्ट/केंपिंग साईट्स/टेंट साईट्स, मोटल/वे साइड एमेनिटीज, हेरीटेज होटल, कन्वेंशन सेंटर, म्युजियम/एक्वेरियम/थीम पाक्र्स, बेड एण्ड ब्रेक फास्ट, गोल्फ कोर्स, रोप-वे, वॉटर पार्क/स्पोर्ट्स, एम्युजमेंट पार्क, केरेवान टूरिज्म,  क्रूज टूरिज्म, हाउस बोट, फिल्म स्टुडियो, एडवेंचर स्पोर्ट्स, साउण्ड एण्ड लाईट शो एवं अन्य केंद्र या राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित पर्यटन गतिविधियां।