Twitter में एक और बड़ा बदलाव किया गया है. एलन मस्क ने Twitter का logo फिर से बदल दिया है. Twitter अब पुराने logo यानी 'ब्लू बर्ड' को फिर से लेकर आ गया है.
इस बदलाव के बाद यूजर्स काफी हैरान हैं क्योंकि हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter ने 'ब्लू बर्ड' को हटाकर उसकी जगह 'डॉग' का logo लगाया था, लेकिन सिर्फ 4 दिन बाद ही Twitter ने फिर से 'डॉग' की जगह 'ब्लू बर्ड' का logo दिया है.
कब बदला था Twitter logo-
सोमवार रात से ही यूजर्स के Twitter अकाउंट पर ‘ब्लू बर्ड’ की जगह 'डॉग' दिखाई देने लगा था. इस logo को देखकर यूजर्स हैरान रह गए थे.
वे एक-दूसरे से सवाल पूछने लगे थे कि क्या Twitter के logo में सबको 'डॉग' दिखाई दे रहा है. देखते ही देखते Twitter पर #DOGE ट्रेंड करने लगा था.
यूजर्स को लगा कि किसी ने Twitter हैक कर लिया है लेकिन इसके कुछ ही देर बाद एलन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिसमें साफ हो गया कि उन्होंने Twitter का logo बदल दिया है.
मस्क ने दी यह जानकारी-
एलन मस्क ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर एक तस्वीर ट्वीट की थी. जिसमें एक 'डॉग' कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा है और ट्रैफिक पुलिस को उसका लाइसेंस दिखा रहा है.
इस लाइसेंस में एक नीली चिड़िया (पुराना Twitter logo) की तस्वीर है. जिसके बाद डॉगी ट्रैफिक पुलिस से कह रहा है, ''ये पुरानी फोटो है.''
मस्क के इस ट्वीट के बाद Twitter logo पर तरह-तरह की अटकलों पर विराम लग गया और साफ हो गया कि एलन मस्क ने ही logo बदल दिया है.
करीब 4 दिन बाद ही एलन मस्क ने अब एक बार फिर logo बदलते हुए 'डॉग' की जगह 'ब्लू बर्ड' Twitter पर लगा दिया हैं यानी पुराने logo की फिर से वापसी हो गई.