प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित होंगे एमपी के दो आईएएस


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

17 वें सिविल सेवा दिवस 2025 के अवसर पर, 21 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डॉ. फटिंग राहुल और नेहा मीना के साथ ही अन्य सरकारी अधिकारियों को उनके असाधारण योगदान के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए दिल्ली में ये पुरस्कार प्रदान करेंगे..!!

भोपाल: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से मध्यप्रदेश के दो आईएएस बड़वानी जिले के कलेक्टर रहे डॉ. फटिंग राहुल हरिदास और झाबुआ जिले की कलेक्टर, नेहा मीना को सम्मानित करेंगे। 

17 वें सिविल सेवा दिवस 2025 के अवसर पर, 21 अप्रैल  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डॉ. फटिंग राहुल और  नेहा मीना के साथ ही अन्य सरकारी अधिकारियों को उनके असाधारण योगदान के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए दिल्ली में ये पुरस्कार प्रदान करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार डॉ. फटिंग राहुल हरिदास को यह अवार्ड भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शानदार उपलब्धि के लिये मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के समग्र विकास श्रेणी एवं झाबुआ जिले की कलेक्टर नेहा मीना को आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम कैटेगरी के अन्तर्गत अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है की लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिये प्रधानमंत्री पुरस्कार योजना केन्द्र,राज्य सरकारों और जिला संगठनों द्वारा किये गये असाधारण और अभिनव कार्यों को मान्यता देता है।

सरकार ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिये प्रधानमंत्री पुरस्कार योजना की शुरुआत की है जिसे देशभर में सिविल सेवकों द्वारा किये गये अनुकरणीय कार्यो को स्वीकार करने, मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिये तैयार किया गया है। प्राथमिक क्षेत्र कार्यक्रमों के तहत जिलों का समग्र विकास, केन्द्रीय मंत्रालयों,विभागों, राज्यों, जिलों में नवीन कार्य में पुरस्कार दिये जायेंगे।योजना में व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिये प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने सभी तक पहुंच का अभियान शुरू किया है।

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिये प्रधानमंत्री पुरस्कार में एक ट्राफी, एक स्क्रॉल और पुरस्कृत जिला, संगठन को 20 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी जिसका इस्तेमाल जन कल्याण के किसी भी क्षेत्र में परियोजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन अथवा संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिये किया जायेगा।

पुरस्कार विजेताओं के नामांकन को संसद टेलीविजन की ‘‘अभिनव पहल’’ श्रृंखला के तहत मासिक राष्ट्रीय सुशासन वेबिनार सीरीज और राज्यों की राजधानियों में बेहतर प्रशासन व्यवहारों को दर्शाने वाले क्षेत्रीय सुशासन सम्मेलनों जैसे राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया जाता है।