म.प्र. भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय की स्नातक वार्षिक, सत्रांत परीक्षा 23 जुलाई और स्नातकोत्तर, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट परीक्षा 1 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। विवि ने इन परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए परीक्षा सामग्री 11 क्षेत्रीय केन्द्रों में पहुंचा दी गई है और क्षेत्रीय केन्द्रों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अध्ययन केन्द्रों से समन्वय स्थापित कर परीक्षा सामग्री समय पर अध्ययन केन्द्रों यानी परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध कराएं।
विवि ने सत्रीय कार्य-असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बड़ा दी है। असाइनमेंट का मूल्यांकन अध्ययन केन्द्रों पर किया जा कर सामग्री संबंधित क्षेत्रीय केन्द्रों में जमा करना है। इसके साथ ही मुख्य परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को विषयवार, कक्षावार, रोल नम्बर अनुसार सुरक्षित बंडल में सुविधानुसार तीसरे या चौथे दिन संबंधित क्षेत्रीय केन्द्रों में जमा करना है।
परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले अध्ययन केन्द्रों पर पहुंचने की सलाह:भोज विवि के कुलसचिव डॉ. एल.एस.सोलंकी ने बताया कि बीते सालों की तरह इस बार भी सभी अध्ययन केन्द्रों को ही भोज मुक्त विश्वविद्यालय के परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के चुनाव के कारण प्रदेश के कुछ पारंपरिक विश्वविद्यालयों को अपने निर्धारित परीक्षा समय सारणी में संशोधन करने के कारण दो विश्वविद्यालयों की परीक्षा एक साथ एक ही समय में होने और ऐसे महाविद्यालयों द्वारा बैठक के लिए स्थान नहीं होने के कारण भोज मुक्त विश्वविद्यालयों की परीक्षा के लिए आसपास वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है।