मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को उज्जैन में आयोजित योग शिविर में भाग लिया और कहा कि योग जीवन की दिशा बदल देता है। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार और रघुप्रेम सेवा फाउंडेशन द्वारा जिले के देवास रोड स्थित होमगार्ड ग्राउंड में 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री यादव ने समापन दिवस पर शिविर में भाग लिया, इसमें भाग लेने पर अपनी खुशी व्यक्त की और इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं भी दीं।
सीएम यादव ने कहा, "आज मुझे उज्जैन के होमगार्ड मैदान में योग साधकों के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला। मुझे खुशी है कि महर्षि पतंजलि के बताए मार्ग पर स्वामी रामदेव और अन्य लोगों ने योग शिविर का आयोजन किया है, जो निशुल्क है और योग हमारे जीवन की दिशा बदल देता है। सही मायने में योग का मार्ग हमारे शरीर की साधना के लिए सर्वोत्तम है। मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं।"
सीएम ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
"योग को अपनाएं, स्वस्थ जीवन पाएं" मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन के होमगार्ड ग्राउंड में आयोजित योग शिविर में सहभागिता कर योगाभ्यास किया।