Ujjain Mahakal Coridor: PM मोदी करेंगे महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण, 11 अक्टूबर को आयेंगे उज्जैन


स्टोरी हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन आएंगे. ये जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में दी..!

उज्जैन का महाकाल मंदिर अपनी भव्यता और दिव्यता के लिए देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है. सुबह की भस्म आरती से लेकर शाम की आरती तक मंदिर में भक्तों की भीड़ आपकों हमेशा ही देखने को मिलेगी. मंदिर को और भी अद्भुत और भव्य रूप देने के लिए शिवराज सरकार ने महाकाल कॉरिडोर का निर्माण कराया है. निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है.

इस बीच महाकाल कॉरिडोर को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर के प्रथम चरण का लोकार्पण करने के लिए उज्जैन आयेंगे, यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी.

बता दें कि एक महीने के अंदर पीएम मोदी का यह एमपी का दूसरा दौरा रहेगा. इससे पहले वह हाल ही में चीतों को बाड़े में छोड़ने के लिए श्योपुर आये थे. पीएम मोदी के उज्जैन दौरे से पहले सीएम शिवराज ने महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण परिसर का निरीक्षण कर कॉरिडोर से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उद्घाटन के बाद ही श्रद्धालुओं के लिए यह कॉरिडोर खोला जायेगा.