उज्जैन का महाकाल मंदिर अपनी भव्यता और दिव्यता के लिए देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है. सुबह की भस्म आरती से लेकर शाम की आरती तक मंदिर में भक्तों की भीड़ आपकों हमेशा ही देखने को मिलेगी. मंदिर को और भी अद्भुत और भव्य रूप देने के लिए शिवराज सरकार ने महाकाल कॉरिडोर का निर्माण कराया है. निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है.
#Ujjain_Mahakal_Coridor: PM @narendramodi करेंगे महाकाल कॉरिडोर के प्रथम चरण का लोकार्पण, 11 अक्टूबर को आयेंगे #उज्जैन, देखिये मंदिर की भव्यता और दिव्यता#Ujjain #MadhyaPradesh #MPNews #Mahakal #UjjainMahakalTemple pic.twitter.com/Lrx5rSPtPV
— Lokesh Rajput (@LokeshRajput01) September 19, 2022
इस बीच महाकाल कॉरिडोर को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर के प्रथम चरण का लोकार्पण करने के लिए उज्जैन आयेंगे, यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी.
PM @narendramodi 11 अक्टूबर को #महाकाल_कॉरिडोर के प्रथम चरण का लोकार्पण करने के लिए #उज्जैन आयेंगे.
— Lokesh Rajput (@LokeshRajput01) September 19, 2022
1. बता दें कि PM मोदी का 1 महीने के अंदर एमपी का यह दूसरा दौरा है.
2. इससे पहले वह हाल ही में चीतों को बाड़े में छोड़ने के लिए #श्योपुर आये थे.#MPNews @ChouhanShivraj #Ujjain pic.twitter.com/PLAt6GLDVe
बता दें कि एक महीने के अंदर पीएम मोदी का यह एमपी का दूसरा दौरा रहेगा. इससे पहले वह हाल ही में चीतों को बाड़े में छोड़ने के लिए श्योपुर आये थे. पीएम मोदी के उज्जैन दौरे से पहले सीएम शिवराज ने महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण परिसर का निरीक्षण कर कॉरिडोर से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उद्घाटन के बाद ही श्रद्धालुओं के लिए यह कॉरिडोर खोला जायेगा.
।। जय महाकाल ।।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 19, 2022
आज उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण परिसर का अवलोकन एवं निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। pic.twitter.com/4mkg3MyHyr