Ujjain News: महिदपुर के डेलची गांव में अनयंत्रित होकर पलटी मजदूरों से भरी पिकअप बैन, तीन मजदूरों की मौत, 5 गंभीर


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Ujjain News: मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, हादसे में 3 की मौत, 14 घायल, खेत में मटर तोड़ने जा रहे थे..!!

Ujjain News: उज्जैन के महिदपुर तहसील के डेलची गांव में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार पिकअप पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। 

पिकअप में सवार 24 मजदूर मटर तोड़ने के लिए रतलाम जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इससे पहले ही ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से पिकअप के नीचे फंसे मजदूरों को बाहर निकाल लिया था। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

बताया जाता है कि 24 मजदूर पिकअप क्रमांक यूपी बीटी 4134 में मटर तोड़ने के लिए रतलाम जा रहे थे। तभी सुबह करीब साढ़े आठ बजे डेलची गांव के पास पिकअप तेज गति के कारण अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे जाकर पलट गई। हादसे में कई मजदूर पिकअप के नीचे दब गए। 

अच्छी बात ये रही कि स्थानीय लोग जल्दी ही मौके पर पहुंच गए और श्रमिकों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए। उन्होंने जेसीबी की मदद से पिकअप को सीधा करने के साथ ही उसमें फंसे मजदूरों को अस्पताल पहुंचाने में भी मदद की।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस के जरिए उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचाया, जबकि अन्य घायलों का महिधरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिधरपुर थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में कंचनबाई (45), जशोदाबाई (35) और बलराम (15) की पिकअप के नीचे दबने से मौत हो गई।

जबकि अन्य मायाबाई, रेखाबाई, पायलबाई, रामबाबाई को गंभीर हालत में उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घटना में मंजूबाई, हेमाबाई, साजनबाई, लक्ष्मीबाई, डालीबाई, रेखाबाई, ललिताबाई, रामबाबाई, कमलाबाई, उमरावबाई, सुगनबाई और रुकमाबाई भी घायल हो गईं, उनका इलाज महिधरपुर के एक अस्पताल में किया जा रहा है। पिकअप का ड्राइवर फरार है।