उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक सरकारी स्कूल के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां स्कूल की छुट्टी के बाद शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया व एक बच्चे को क्लास में ही बंद करके चले गए।
करीब 2 घंटे बाद जब गांव के बच्चे खेलते हुए स्कूल के पास पहुंचे तो उन्होंने क्लास में बच्चे की रोनी आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चे को क्लास से बाहर निकाला।
वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए संगीता सिंह ने जांच कर लापरवाह शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही का आदेश दिया है।
जानकारी के मुताबिक भुलभुलैया खेड़ा गांव में एक सरकारी स्कूल चल रहा है। यहां बच्चों को पढ़ाने के लिए 7 शिक्षकों की नियुक्ति भी की गई है। इसके साथ ही विद्यालय में एक शिक्षामित्र और एक रसोइया भी है। राधेश्याम का बेटा आदर्श इसी स्कूल में कक्षा 1 का छात्र है और उसकी बड़ी बहन भी यहीं पढ़ती है। हर दिन की तरह सोमवार को भी स्कूल समय से खुला और बंद हुआ।
सभी शिक्षक अपने घर चले गए लेकिन इस बीच एक छात्र स्कूल में ही रह गया।क्लास रूम का दरवाजा बंद होने से छात्र परेशान हो गया और स्कूल की खिड़की के पास खड़ा होकर रोने लगा।