UP News: फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फ़िल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को उन्होंने यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। विक्रांत मैसी से मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे फ़िल्म को देखने की अपील की।
सीएम योगी ने कहा, 'द साबरमती रिपोर्ट' फ़िल्म के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई सामने लायी गयी है, आम जनता को ये फ़िल्म बड़ी संख्या में देखनी चाहिए। फ़िल्म साबरमति रिपोर्ट को लगातार पूरे देश में समर्थन मिल रहा है।
आपको बता दें विक्रांत इन दिनों अपनी नई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। यह फिल्म साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड पर आधारित है। धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी अभिनीत यह फिल्म 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में लगी दुखद आग पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा है। 'द साबरमती रिपोर्ट' ने पहले दिन 1.41 करोड़ की कमाई की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा है कि अच्छी बात है कि उसकी सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव (झूठी कहानी) सीमित समय तक ही चल सकता है।
केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भी 'द साबरमती रिपोर्ट' की जमकर सराहना की है। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ''इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक शक्तिशाली ईकोसिस्टम कितनी ताकत से प्रयास करता है, लेकिन वह सच को हमेशा के लिए अंधेरे में छिपा नहीं सकता।' शाह ने आगे लिखा, ‘फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने अतुलनीय साहस के साथ इस ईकोसिस्टम को नकारा है और उस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम के सच को दिन के उजाले में सबके सामने उजागर कर दिया है।’