UP News: महाकुंभ सफाई कर्मचारियों को CM योगी का तोहफा, 10 हजार रुपये बोनस, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार, राज्य के कैबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों के साथ दोपहर का भोजन किया..!!

UP News: महाकुंभ के समापन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे और सबसे पहले अरैल घाट की सफाई की और गंगा नदी से कचरा हटाया। इसके बाद सीएम योगी ने सफाई कर्मचारियों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया। इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। वहीं, सीएम योगी ने महाकुंभ में लगे यूपी के सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया।

सीएम योगी ने घोषणा की कि यूपी के सफाई कर्मचारियों को 10,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस मिलेगा। इसके अलावा सीएम योगी ने न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 16,000 रुपये प्रति माह करने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि इन सभी को आयुष्मान योजना से भी जोड़ा जाएगा, ताकि इन्हें 5 लाख रुपये तक के इलाज का लाभ मिल सके।

सीएम योगी ने X पर लिखा- 

आज प्रयागराज में स्वच्छता कर्मियों के साथ सहभोज कार्यक्रम में सहभाग किया। स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ-2025 हमारे स्वच्छता दूतों की अविराम श्रम साधना एवं प्रतिबद्धता का जीवंत प्रतीक है। दिव्य और भव्य महाकुम्भ की संकल्पना को साकार करने में सहभागी सभी कर्तव्यनिष्ठ स्वच्छता कर्मियों का हार्दिक अभिनंदन!

"महाकुम्भ-2025, प्रयागराज के आयोजन को सफल बनाने में पूरी प्रतिबद्धता एवं समर्पण के साथ जुटे स्वच्छताकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान तथा स्वच्छ कुम्भकोष व आयुष्मान योजना के आच्छादन प्रमाण-पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में आज सम्मिलित हुआ। एकता के महाकुम्भ ने आस्था से आर्थिकी का नया संदेश दुनिया को दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप महाकुम्भ के आयोजन को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा प्रदान करने में सहायक सभी स्वच्छताकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों का हृदय से आभार एवं अभिनंदन!!"

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा के अनुरूप महाकुंभ के आयोजन को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाने में सहयोग देने वाले सभी सफाई कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को हृदय से धन्यवाद एवं बधाई।" स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुंभ 2025 हमारे स्वच्छता दूतों के अथक परिश्रम एवं प्रतिबद्धता का जीवंत प्रतीक है। दिव्य एवं भव्य महाकुंभ के स्वप्न को साकार करने में भाग लेने वाले सभी समर्पित सफाई कर्मचारियों को हार्दिक बधाई!

सीएम योगी ने कहा, "मैं सभी सफाई कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, परिवहन विभाग के साथ-साथ इतने बड़े अभियान में लगे और सुरक्षा व जल प्रवाह बनाए रखने वाले, नाविकों का हृदय से अभिनंदन व स्वागत करता हूं।"

सीएम योगी ने कहा कि अधिकारियों ने यह साबित कर दिया है कि अगर थोड़ी सी राजनीतिक इच्छाशक्ति और समुचित सहयोग हो तो कोई भी परिणाम हासिल किया जा सकता है और इसका परिणाम आज हम सबके सामने इस रूप में आया है। इसके लिए सीएम योगी ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और विभिन्न विभागों के सभी अधिकारियों को धन्यवाद और बधाई दी।

सीएम योगी ने कहा कि हर विभाग ने अपने स्तर पर पूरा सहयोग दिया और प्रयागराज का कायापलट हो गया। आज प्रयाग एक आधुनिक शहर बन गया है। उन्होंने प्रयागराज के लोगों को भी बधाई दी, जिन्होंने इस पूरे कार्यक्रम को अपना घरेलू कार्यक्रम माना। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस घर में 5 लोग रहते हैं, वहां अगर अचानक 10 लोग आ जाएं तो स्थिति खराब हो जाएगी। यहां 20 गुना ज्यादा लोग आए थे, लेकिन प्रयागराज के लोगों ने पूरे धैर्य और हंसी-खुशी के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस दौरान अपहरण, लूट, छेड़छाड़, बलात्कार की घटनाएं नहीं हुईं और विपक्ष को कुछ नहीं मिला। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पक्ष और विपक्ष लगातार अपमानजनक घटनाएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। 28-29 जनवरी को एक दुखद घटना घटी, लेकिन इसकी आड़ में इसे किसी अन्य घटना से जोड़कर बदनाम करने की साजिश रची जा रही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज आने वाले सभी लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की है। अर्थव्यवस्था ने भी नई उड़ान भरी है।