UP: अयोध्या में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, ट्रेन की पांच खिड़कियों के ग्लास टूटे


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

बहरहाल, पथराव की घटना के बाद यात्रियों में दहशत फैल गयी है..!

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और लखनऊ के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पर मंगलवार को अयोध्या के पास सोहावल में पथराव हुआ। जिससे ट्रेन की कई खिड़कियां टूट गईं।
वंदे भारत ट्रेन पर अयोध्या धाम स्टेशन से ट्रेन छूटते ही कैंट पार करते समय पत्थर फेंके गए। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस बल (RPF) और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बहरहाल, पथराव की घटना के बाद यात्रियों में दहशत फैल गयी है। 

पुलिस पथराव किए जाने की घटना का कारण जानने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि अयोध्या और सोहावल के बीच वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से कुछ बकरियों की मौत हो गई थी। मंगलवार को उसी जगह पर पथराव हुआ। ऐसे में संभावना है कि चरवाहों ने पथराव किया होगा। हालांकि, पुलिस अभी भी कारण की जांच कर रही है।

11 तारीख मंगलवार को थाना रौनाही क्षेत्रान्तर्गत वन्दे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने की घटना के संदर्भ में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या राजकरन नय्यर ने एक वीडियो शेयर किया है, उनका कहना है, कि "नौ तारीख को बकरियां मर गयी थी, तो आज जब ट्रेन निकली तो पत्थर फेंक के मारे"  बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने के बाद पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में ट्रेनों पर पथराव हुआ है।