VD Sharma Accident: BJP प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे वीडी शर्मा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

VD Sharma Accident: देर रात हुए हादसे में बाल-बाल बचे वीडी शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के काफिले में शामिल वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, डायल 100 को भी ठोका...

VD Sharma Accident:  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। गुरुवार देर रात हुई इस दुर्घटना में वीडी बाल-बाल बचे। यह दुर्घटना देवास हाईवे पर पचोर के पास हुई। ओवरटेक करते समय ट्रक ने काफिले में शामिल एक वाहन को टक्कर मार दी। 

आपको बता दें कि वीडी उस वाहन के पीछे वाले वाहन में सवार थे जिसे ट्रक ने टक्कर मारी थी। यद्यपि कोई घायल नहीं हुआ, फिर भी पुलिस को सूचित कर दिया गया।

पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और ब्यावर-भोपाल कचनारिया टोल प्लाजा को घेर लिया। चालक ने टोल बूथ तोड़कर थाना प्रभारी व डायल-100 की गाड़ी को टक्कर मारते हुए बैरिकेडिंग तोड़कर भागने का प्रयास किया। 

इसमें हेड कांस्टेबल संतोष वर्मा घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक अजय मालवीय को शुजालपुर से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी करण परमार फरार हो गया।

इससे पहले गुरुवार को हुई इस घटना से करीब 12 घंटे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का भी एक्सीडेंट हुआ था। भोपाल-इंदौर राज्य राजमार्ग पर एक कांग्रेस नेता की कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी।