सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती भोजपुरी गाने पर इंडिया गेट पर डांस करती नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने पर लोग तीखा रिएक्शन भी दे रहे हैं।
इंडिया गेट पर युवती के डांस को लोग बेहूदा बता रहे हैं साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इंडिया गेट जो शहीदों का स्मारक है वहां सोशल मीडिया पर लाइक कमेंट और शेयर के लिए किसी भी हद के पार जाना शर्मनाक है।
सोशल मेड़िया पर यूजर पब्लिक प्लेस पर ऐसी हरकत बंद किये जाने की मांग कर रहे हैं साथ ही ऐसा करने पर सख्त कदम उठाने की भी बात कह रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि सोशल मीडिया अब अराजक होता जा रहा है और इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यौवती इंडिया गेट पर भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आ रही है। काफी लोग यहाँ मौजूद भी हैं, जो उसे सपोर्ट कर रहे हैं और डांस का वीडियो भी बना रहे हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इस हरकत रोकने के लिए एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।