वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया अगले हफ्ते फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) लाने का प्लान कर रही है।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का यह एफपीओ 18 हजार 20 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है। एफपीओ के लिए वीआई ने जेफरीज, एफपीओ कैप्स और एक्सिस कैपिटल को लीड मैनेजर के तौर पर रखा है। एफपीओसे जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल लिक्विडिटी बढ़ाने में होगा। इसमें देशी-विदेशी एंकर निवेशक भी निवेश करेंगे। यानी कि एफपीओ को शुरुआत में अच्छा सपोर्ट मिल सकता है।
अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ हो सकता है। यह अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ हो सकता है। भारतीय मार्केट में अभी सबसे बड़ा एफपीओयस बैंक का है, जो 15 हजार करोड़ रुपए का था। वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज पिछले साल जनवरी में 20 हजार करोड़ रुपए का एफपीओ लाई थी। हालांकि, बाद में कंपनी ने इसे वापस ले लिया। अगर ऐसा न होता तो सबसे बड़े एफपीओ की लिस्ट में इसी का एफपीओ टॉप पर होता।
वोडाफोन-आइडिया ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा था कि बोर्ड ने ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड को 14.87 रुपए प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 139.5 करोड़ शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।