भोपाल: मुम्बई स्थित नाबार्ड मुख्यालय ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीधी का बैंकिंग लायसेंस रद्द करने की सिफारिश रिजर्व बैंक से करने की चेतावनी दी है। दरअसल नाबार्ड ने सीधी बैंक के निरीक्षण में बैंक की कार्यप्रणाली एवं अन्य कमियों का उल्लेख किया था और इस पर चिन्ता व्यक्त करते हुये तत्काल सुधार के उपाय शुरु करने के लिये कहा था।
साथ ही कहा था कि ये उपाय न करने पर वह रिजर्व बैंक को सीधी बैंक का बैंकिंग लायसेंस रद्द करने की सिफारिश कर सकता है। मप्र के वित्त विभाग की संचालक बजट तन्वी सुन्द्रियाल ने सहकारिता विभाग के एसीएस अशोक बर्णमाल को पत्र लिखकर उक्त चिन्ताजनक स्थिति से अवगत कराया है और सुधार के उपाय करने का आग्रह किया है। प्रत्यक्ष बैंक ऋण सुविधा में भी काफी वृद्धि हुई है।