सौंसर में बुनकरों को धागा नहीं दिया गया


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

बुनकरों को शासकीय वस्त्र प्रदाय के उत्पादन में परिवर्तित होने के लिये कहा गया था परन्तु उन्होंने सहमति नहीं दी..!!

भोपाल: राज्य के छिन्दवाड़ा जिले के सौंसर विधानसभा क्षेत्र में कपड़ा तथा साडिय़ां बनाने वाले बुनकरों को लगभग चार माह से रॉ सिल्क धागा सीमित मात्रा में उपलब्ध होने के कारण प्रदाय नहीं किया जा सका है। परन्तु टसर एवं कॉटन धागों का प्रदाय निरन्तर किया जा रहा है। बुनकरों को शासकीय वस्त्र प्रदाय के उत्पादन में परिवर्तित होने के लिये कहा गया था परन्तु उन्होंने सहमति नहीं दी। इसके बावजूद बुनकरों के हितार्थ आगामी 4 माह के लिये 1600 किलोग्राम धागा क्रय का आदेश दिया गया है।