वन्यप्राणियों की वेब बेस्ड पोस्टमार्टम प्रणाली बनी, बाघ, तेंन्दुआ एवं चीतों की रिपोर्ट पहले फार्मेट में ऑनलाईन दिखेगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

अब पीएम रिपोर्ट ऑनलाईन देखी जा सकेगी, इस सिस्टम में चार फार्मेट बनाये गये हैं जिनमें पहला फार्मेट बाघ, तेन्दुआ एवं चीतों की पीएम रिपोर्ट का होगा..!!

भोपाल: राज्य के वन विभाग की वन्यप्राणी शाखा ने वन्यप्राणियों के लिये वेब बेस्ड पोस्टमार्टम रिर्पोटिंग प्रणाली का निर्माण किया है जिसे जिसे वाईल्उ लाईफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट सिस्टम नाम दिया गया है। 

इससे अब पीएम रिपोर्ट ऑनलाईन देखी जा सकेगी। इस सिस्टम में चार फार्मेट बनाये गये हैं जिनमें पहला फार्मेट बाघ, तेन्दुआ एवं चीतों की पीएम रिपोर्ट का होगा। दूसरा फार्मेट अन्य वन्यप्राणियों की पीएम रिपोर्ट का होगा जबकि बाडी पार्ट एक्जीमिनेशन का तीसरा एवं चिडिय़ाघर के वन्यप्राणियों के पीएम रिपोर्ट का चौथा फार्मेट होगा।

ये सभी चार फार्मेट केंद्र सरकार द्वारा तैयार प्रारुप के तहत बनाये गयें हैं जिससे इनमें देशभर में एकरुपता रहे। इसका उपयोग विधिक मामलो में भी किया जा सकेगा। वन्यप्राणियों का पीएम करने वाले वेटनरी डाक्टरों का इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी किया जायेगा। वन विभाग के सभी  उच्चाधिकारियों को लागइन एवं पासवर्ड देकर उन तक सभी रिपोर्ट्स उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है। \

इस सिस्टम में वृत्त वार, वनमंडल वार, केस टाईप वार तथा डाक्टर वार रिपोर्ट्स भी देखी जा सकेंगी। सिस्टम में वन्यप्राणी के मरने वाले स्थल की गुगल मेप के जरिये लोकेशन भी डाली जायेगी। यह सिस्टम गो लाईव कर दिया गया है लेकिन इसकी पहुंच आम नागरिकों तक नहीं की गई है और सिर्फ प्राधिकृत वनाधिकारी ही इसका उपयोग कर सकेंगे।