ध्वस्त होते ट्विन टॉवर का वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने कही ये बड़ी बात


स्टोरी हाइलाइट्स

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर अकाउंट पर मोटिवेशनल कंटेंट पोस्ट करते रहते हैं

रविवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नोएडा में स्थित रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के ट्विन टॉवर को गिरा दिया गया. दोनो इमारते गिरने का वीडियो देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि कभी-कभी बढ़ते अहंकार को खत्म करने के हमें भी विस्फोटक की ज़रूरत पढ़ती है बता दें कि ट्विन टावर 3700 किलोग्राम विस्फोटक से महज 9 सेकंड में ही मलमे तब्दील हो गए थे.

 

मंडे मोटिवेशन के लिए उपयोग किया नोएडा के टावर को गिराने का वीडियो

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नोएडा की ट्विन टावर की गिरती बिल्डिंग का वीडियो शेयर कर लिखा कि- मैं मंडे मोटिवेशन के लिए इन नोएडा के टावर के गिराने का वीडियो इसलिए उपयोग कर रहा हूं क्योंकि कभी-कभी हमें ऐसे बढ़े हुए अहंकार को खत्म करने के लिए विस्फोटक की जरूरत पड़ती है.

 96 लाख फॉलोवर्स

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर अकाउंट पर मोटिवेशनल कंटेंट पोस्ट करते रहते हैं.आनंद महिंद्रा आए दिन अपने किए गए पोस्ट और तस्वीरों पर यूजर्स की प्रतिक्रिया लेते रहते हैं और उनके द्वारा किए गए पोस्ट तेजी से वायरल होती हैं. बता दे कि आनंद महिंद्रा को सोशल मीडिया पर 96 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते है.