राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। उनके ऑफर के बाद राजद और जदयू नेताओं के बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है।
वहीं लालू प्रयाद यादव के ऑफऱ को लेकर जब सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आप आयेंगे तो स्वागत करूंगा। इस सवाल को सुनने के बाद नीतीश कुमार कोई भी जवाब देने से बचते दिखे। नीतीश कुमार हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए चले गए।
लालू यादव के बयान के बाद हो रही राजनीति पर जनशक्ति मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि वह (लालू यादव) मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। उनके इस ऑफर का सीएम नीतीश कुमार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत तय है।
वहीं, इसे लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव के चप्पे-चप्पे को जानते हैं। केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने भी ऐसे सियासी उठापटक पर विराम लगा दिया।
उन्होंने कहा, "जाकर लालू जी से पूछिए कि लालू जी क्या कहते हैं और क्या नहीं कहते। हम एनडीए में हैं और मजबूत हैं।" राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी अपने पिता के बयान को ज्यादा तूल नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने (लालू ने) पत्रकारों से सवाल पूछने पर शांत रहने को कहा है।