Bungee Jumping: भारत में कहां-कहां पर हैं बंजी जंपिंग केंद्र, जानें पूरी डिटेल्स


स्टोरी हाइलाइट्स

Bungee Jumping Story: तो आइये भारत में बंजी जंपिंग के केंद्र कहां-कहां पर मौजूद है, इसके बारे में जानते हैं..!!

Bungee Jumping Story: बंजी जंपिंग (Bungee Jumping) क्या होती है? इसे भारत में कहां-कहां कर सकते हैं. तो आइये बंजी जंपिंग के बारे में इस आर्टिकल के ज़रिये सब कुछ समझते हैं. दरअसल, बंजी जंपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको ऊंचाई वाली जगह पर जाना होगा, जहां पर एक लंबा टावर या पहाड़ रहता है. 

उसी ऊंचाई से लोगों को रस्सी के सहारे नीचे फेंका जाता है. जिसे बंजी जंपिंग कहते हैं. इसका क्रेज युवाओं में काफी ज्यादा रहता है. बंजी जंपिंग करते समय सबसे पहले सुरक्षा नियमों के बारे में बताते हुए पैरों और पेट को अच्छे से बांधा जाता है. फिर उस व्यक्ति को टावर से नीचे की तरफ धकेला जाता है. 

रस्सी के ज़रिये वह व्यक्ति उल्टा लटक जाता हैं. रस्सी उसे ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर की तरह एक दो बार ले जाती है. इसे एक तरह से बहुत ही ख़तरनाक स्टंट भी कह सकते हैं. तो आइये भारत में बंजी जंपिंग के केंद्र कहां-कहां पर मौजूद है, इसके बारे में जानते हैं..!

1. लोनावला महाराष्ट्र में बंजी जंपिंग: लोनावला में मौजूद डेला एडवेंचर में बंजी जंपिंग करने के लिए जा सकते हैं. यहां पर बंजी जंपिंग करने के लिए आपको लगभग दो हजार रुपए तक देने पड़ सकते हैं.

2. ऋषिकेश में बंजी जंपिंग: आप ऋषिकेश के मोहनचट्टी गांव में बंजी जंपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके लिए आपको दो हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

3. बेंगलुरु में बंजी जंपिंग: आप बेंगलुरु में मौजूद ओजोन एडवेंचर में बंजी जंपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं. यहां पर बंजी जंपिंग क्रेन के द्वारा कराई जाती है.

4. गोवा में स्थित बंजी जंपिंग: गोवा में अंजुना बीच के पास मौजूद ग्रेविटी जोन में आप बंजी जंपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके लिए आपको करीब पांच हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

5. दिल्ली में स्थित बंजी जंपिंग: दिल्ली में मौजूद वंडरलस्ट में आप बंजी जंपिंग कर सकते हैं. यहां पर बंजी जंपिंग करने की ऊंचाई लगभग 130 फुट है. आपको इसके लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं.