अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं और अपने देश-प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों को देखना या इन जगहों को विज़िट करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए गोल्डन चांस है। 19 से 25 नवंबर के बीच विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य लोगों को उनकी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति जागरूक करना है। विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान, दुनिया भर की धरोहरों को संरक्षित रखने और उनके महत्व को समझाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
इस दौरान आप भी इन स्थलों का विज़िट कर सकते हैं वो भी एकदम फ्री। जी हां 19 से 25 नवंबर के दौरान इन ऐतिहासिक पर एंट्री फी नहीं ली जाएगी। इस दौरान स्थलों का विजिट कर, अपनी संस्कृति को और भी करीब से जान पाने का मौका आप पा सकते हैं।
मध्य प्रदेश में पुरातत्व आयुक्त उर्मिला शुक्ला ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। विश्व विरासत सप्ताह 19 नवंबर से 25 नवंबर 2024 तक निर्धारित है। इस अवसर पर राज्य संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों में आगंतुकों के लिए प्रवेश निःशुल्क कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश की संस्कृति, कला और विरासत न केवल उनकी पहचान का हिस्सा हैं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी महत्वपूर्ण हैं। युवाओं और आम जनता के बीच इनके महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए समय-समय पर कई पहल की गई हैं। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में 19 से 24 नवंबर तक आयोजित होने वाला 'विश्व विरासत सप्ताह' भारतीय विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस दिन भोपाल में राज्य संग्रहालय (श्यामला हिल्स), ग्वालियर में गूजरी महल, जबलपुर में रानी दुर्गावती संग्रहालय, इंदौर संग्रहालय और उज्जैन में त्रिवेणी संग्रहालय में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।