Samsung का ये मोबाइल हो गया सस्ता, जानिए नई कीमत


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

Samsung Galaxy A05 पर प्राइस कट के बाद इसकी कीमत कम हो गई है..!!

Samsung एक कोरियाई ब्रांड हैं और अब इस कंपनी ने अपने एक हैंडसेट को सस्ता कर दिया है. इसका नाम Samsung Galaxy A05 है, जिसे बीते साल नवंबर में लॉन्च किया था. Samsung Galaxy A05 पर प्राइस कट के बाद इसकी कीमत कम हो गई है. 

यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है और कंपनी ने दोनों की कीमत कम कर दी. Samsung Galaxy A05 दो वेरिएंट 4GB + 64GB और 6GB + 128GB RAM हैं. लॉन्चिंग के समय इनकी कीमत क्रमशः 9,999 रुपये और 12,999 रुपये रखी है.

Samsung Galaxy A05 के दोनों ही वेरिएंट की कीमत में कटौती की है. 4GB + 64GB वेरिएंट पर 1300 रुपये की कटौती है, जिसके बाद उसकी कीमत 8699 रुपये हो चुकी है. वहीं, Samsung Galaxy A05 के 6GB + 128GB वेरिएंट पर 2000 रुपये की कटौती है और अब वह फोन 10999 रुपये में लिस्टेड किया है.

लेटेस्ट प्राइस कट के बाद इन हैंडसेट को खरीदना चाहते हैं, तो इन्हें Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट और Croma से खरीदा जा सकता है. यह फोन लाइट ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर कलर में आता है.