लोकायुक्त छापे के धन कुबेर सौरभ शर्मा मामले में अपडेट, मीडिया को छुपकर मां ने दिया बयान, जानिए डिटेल


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सौरभ शर्मा की मां ने घर के अंदर से छुपकर मीडिया को बयान दिया है..!

लोकायुक्त छापे में अकूत संपत्ति का मालिक निकले धन कुबेर सौरभ शर्मा के मामले में रोज़ाना नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आ रहा है। सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा का बड़ा बयान सामने आ रहा है। सौरभ शर्मा की मां ने घर के अंदर से छुपकर मीडिया को बयान दिया है।

उनका कहना है, कि मुझे परेशान किया जा रहा है। सौरभ की जान को खतरा, मेरा बेटा निर्दोष है, मैं अकेली और परेशान हो चुकी हूं। मीडिया ने इसे हाईप्रोफाइल मामला बना दिया है। समय आने पर हम मीडिया को सब बताएंगे। अभी सौरभ से हमारी बात नहीं हुई हे, वो कहां है, हमें नहीं पता।

मीडिया के सामने छुपकर बात करते हुए सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा अभी ज्यादा कुछ बताने में डर रही हैं। इसी बीच जानकारी मिली हे कि सौरभ शर्मा ने अपने सभी परिजनों का पासपोर्ट बनवाया था, और ईडी की जांच के बीच सौरभ के बेटे का पासपोर्ट लेकर डाकिया घर आया था, माना जा रहा है कि सौरभ शर्मा परिवार सहित विदेश जाना चाहता था।

सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत अर्जी भोपाल की विशेष अदालत से पहले ही खारिज हो चुकी है।, ऐसे में अब सौरभ की लीगल टीम जमानत के लिए हाईकोर्ट भी जा सकती है। आपको बता दें, कि लोकायुक्त के छापे में सौरभ और उसके करीबी चेतन के ई-7 भोपाल स्थित आवास से आठ करोड़ रुपये की संपत्ति मिली थी। 

इसके दूसरे ही दिन मेंडोरी गांव में एक प्लाट में खड़ी चेतन की कार में 54 किलो सोना और लगभग 10 करोड़ रुपये नकद मिले थे।