दो दिव्यांगजनों की नौकरी छीनी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

अब इनके नियुक्ति आदेश यह लिखकर निरस्त कर दिये गये कि नियुक्ति आदेश की तिथि के बाद एक माह पूर्ण होने पर भी दोनों ने कार्यालय में उपस्थिति नहीं दी और इसके लिये इस कार्यालय द्वारा कई बार दूरभाष पर सम्पर्क किया गया था..!!

भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग ने दो दिव्यांगजनों की नौकरी छीन ली है। दरअसल श्रवण बाधित/मूकबधिर श्रेणी में सीधी भर्ती के तहत ग्राम एण्डोरी तहसील गोहद जिला भिण्ड निवासी कुमारी साधना जाटव को भृत्य के पद पर तथा ज्योतिनगर मकरोनिया जिला सागर निवासी प्रद्युम्र मिश्रा को सहायक वर्ग-3 पद पर 13 नवम्बर 2024 को धसान केन कछार सागर कार्यालय में नियुक्ति दी गई थी। 

लेकिन अब इनके नियुक्ति आदेश यह लिखकर निरस्त कर दिये गये कि नियुक्ति आदेश की तिथि के बाद एक माह पूर्ण होने पर भी दोनों ने कार्यालय में उपस्थिति नहीं दी और इसके लिये इस कार्यालय द्वारा कई बार दूरभाष पर सम्पर्क किया गया था।