केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि राज्यों में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां (पैक्स) के कंप्यूटराइजेशन का कार्य चल रहा है। इसमें मध्यप्रदेश देश
में प्रथम स्थान प - 13/04/2025
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि डॉ. अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेश को डॉ. अंबेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली 20155/56 एक्सप्रेस की सौगात प्राप्त हुई है जिसके माध्यम से प्रदेश की राजधानी द - 13/04/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विरासत के विकास के संकल्प को लेकर दिल्ली में विक्रमोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश की संस्कृति के संर - 13/04/2025
मध्यप्रदेश
की टीम ने उत्तरप्रदेश के झांसी
में आयोजित 15वीं हॉकी इंडिया
सीनियर पुरुष नेशनल
चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल
मुकाबले में मणिपुर को 5-3 से
हराकर फाइनल में प्रवेश किया
है। मुख्यमंत्री
डॉ. - 13/04/2025
प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली
के ऐतिहासिक लाल किला परिसर के
माधव दास पार्क में चल रहे तीन
दिवसीय "सम्राट विक्रमादित्य
महानाट्य महामंचन" और इससे
जुड़ी प्रदर्शनियों की सराहना
कर बधाई - 13/04/2025
विक्रमोत्सव
अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य
पर दिल्ली में महानाट्य के
महामंचन के समापन अवसर पर
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता
मंत्री श्री अमित शाह मुख्य
अतिथि के रूप में सम्मिलित
होंगे। मुख्यमंत्री डॉ - 13/04/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव बाबा साहेब
भीमराव अम्बेडकर के जयंती
उत्सव पर 14 अप्रैल को डॉ.
अम्बेडकर नगर महू में उनकी
जन्मस्थली स्मारक पर होने वाले
कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव - 13/04/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भगवान
महावीर का अहिंसा परमो धर्म का
संदेश सभ्यता के प्रारम्भ से ही
प्रासंगिक रहा है और भविष्य में
भी रहेगा। महावीर स्वामी की
शिक्षाएं हमें शांति, सद्भाव औ - 13/04/2025
केंद्रीय
गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री
अमित शाह रविवार को विशेष विमान
से भोपाल पहुंचे। मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने राजकीय
विमानतल पर केन्द्रीय मंत्री
श्री शाह का आत्मीय स्वागत कर
अगवानी की। - 13/04/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने जलियांवाला
बाग नरसंहार स्मृति दिवस पर सभी
अमर शहीदों को शत-शत नमन कर
श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल
मीडिया एक्स पर कहा है कि 13
अप्रैल 1919 को - 13/04/2025
भारत
रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं
जयंती की पूर्व संध्या पर
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण
मंत्री श्री विश्वास कैलाश
सारंग के नेतृत्व में भव्य "जयभीम
पदयात्रा" का आयोजन किया गया।
यह पदयात्र - 13/04/2025
वन
विहार राष्ट्रीय उद्यान में
वन्यप्राणियों को गर्मी से
राहत देने के लिये हाउसिंग में
रखे गये मांसाहारी
वन्यप्राणियों के लिये गर्मी
से बचाव हेतु कूलर लगाये गये
हैं, हाउसिंग की खिड़कियों पर
पर - 13/04/2025
सामाजिक
न्याय एवं दिव्यांगजन
सशक्तिकरण मंत्री श्री नारायण
सिंह कुशवाह गुरूग्राम (हरियाणा)
में ऑल इंडिया सैनी समाज द्वारा
आयोजित राष्ट्रीय जाग्रति महा
सम्मेलन में शामिल हुए। महा
सम्मेलन का आयोज - 13/04/2025