बैंगलुरू में रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, तेलुगू एक्ट्रेस हेमा भी रहीं शामिल


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

तेलुगू एक्ट्रेस हेमा भी इस रेव पार्टी का हिस्सा रहीं..!!

Bangluru : कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु में सीसीबी पुलिस ने एक रेव पार्टी पर छापा डाला। छापे के दौरान पता चला कि आंध्र प्रदेश से तेलुगु अभिनेत्रियों को आमंत्रित किया गया था और वे पार्टी कर रही थीं। तेलुगू एक्ट्रेस हेमा भी इस रेव पार्टी का हिस्सा रहीं।

रेव पार्टी/इलेक्ट्रॉनिक सिटी के जीआर फार्म हाउस में बर्थडे के नाम पर पार्टी रखी गई थी। देर रात दो बजे होने के बावजूद भी पार्टी चल रही थी। इसकी जानकारी सीसीबी के एंटी नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों को मिली। जिसके बाद ये छापेमारी की गई। तय समय सीमा से ज्यादा देर तक पार्टी की गई और पार्टी में काफी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किया गया है।